गुड़हल के फूल के फायदे, ये बीमारियां रहेंगी दूर(Benefits Of Jaggery Flower, These Diseases Will Stay Away)
गुड़हल का फूल पेट दर्द और मुंह के छाले जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है. गुड़हल का फूल याददाश्त को बढ़ाने में भी फायदेमंद है. तो आइये जानते हैं गुड़हल के फूल के फायदे...
आज हम आपको प्राकृतिक औषधि के बारे में बताते हैं यानी ऐसे पेड़-पौधे जिनका प्रयोग शरीर को निरोगी रखने में किया जा सकता है. प्रकृति आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है इसलिए हम आज बात करेंगे एक ऐसे फूल की जो आपके गार्डन में या घर के आसपास लगा होगा. आप पूजा में इस फूल का इस्तेमाल भी करते होंगे. लेकिन हो सकता है इस फूल के औषधीय गुणों के बारे में आपको न मालूम हो. ये फूल और कोई नहीं बल्कि गुड़हल का फूल है. गुड़हल का फूल (Health Benefits of Hibiscus Flower) पेट दर्द और मुंह के छाले जैसी बीमारियों को ठीक करता है. गुड़हल का फूल याददाश्त को बढ़ाने में भी लाभकारी है. तो आइये जानते हैं
गुड़हल के फूल के फायदे (Health Benefits of Hibiscus Flower)
(1).कफ ठीक करता है गुड़हल का फूल
Health benefits of Hibiscus flowers cure phlegm
Health Benefits of Hibiscus Flower: गुड़हल के फूल की पत्तियों का काढ़ा पीने से कफ ठीक हो जाता है. गुड़हल का फूल कफ में लाभकारी है.
(2).बालों को घना रखता है गुड़हल का फूल
Health benefits of Hibiscus flower keeps hair thick
Health Benefits of Hibiscus Flower: गुड़हल के फूल के पत्तों को पीसकर बालों पर लगाने से बाल नहीं झड़ते हैं. सिर के बालों को घना रखने में गुड़हल का फूल मदद करता है.
Benefits of jaggery flower, these diseases will stay away
(3).याददाश्त तेज करता है गुड़हल का फूल
Health benefits of Hibiscus flower improves memory power
Health Benefits of Hibiscus Flower: गुड़हल का फूल याददाश्त को बढ़ाने में फायदेमंद है. गुड़हल के फूल के पाउडर को दूध के साथ रोज लेने से याददाश्त तेज होती है.
(4).पेट दर्द से राहत दिलाता है गुड़हल का फूल
Health benefits of Hibiscus Flower gives relief from stomach ache
Health Benefits of Hibiscus Flower: गुड़हल के फूल के पत्तों का रस पेट दर्द को ठीक करने में कारगर है. गुड़हल का फूल पेट दर्द से छुटकारा दिलाता है.
(5).मुंह के छाले ठीक करता है गुड़हल का फूल
Health benefits of Hibiscus flower cures mouth ulcers
Health Benefits of Hibiscus Flower: गुड़हल का फूल मुंह के छाले से राहत दिलाता है. गुड़हल के फूल के पत्ते चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं.
(6).हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है गुड़हल का फूल
Health benefits of Hibiscus flower controls high blood pressure
Health Benefits of Hibiscus Flower: गुड़हल के फूल की पत्तियों की चाय उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) के मरीजों के लिए फायदेमंद है. गुड़हल हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.